सराफा बाजार में इनोवा पलटी, अग्रसेन चौक पर जलती थार से मचा हड़कंप
बिलासपुर, 18अक्टूबर,2025/दिवाली से पहले शुक्रवार का दिन बिलासपुर शहर के लिए हादसों से भरा रहा। सुबह-सुबह सराफा मार्केट (सदर बाजार) में तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी तीन-चार दुकानों को रौंदती हुई जा टकराई, जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई।वहीं शाम को अग्रसेन चौक में चलती थार (SUV) के बोनट से उठी आग ने ट्रैफिक सिस्टम को पूरी तरह ठप कर दिया। शहर के बीचोंबीच हुई इन दोनों घटनाओं ने त्योहारी भीड़भाड़ में सुरक्षा और जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

शुक्रवार सुबह सदर बाजार के सराफा लाइन में इनोवा कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी ने पलटने से पहले तीन से चार दुकानों को टक्कर मारी और फिर जोरदार धमाके के साथ एक तरफ पलट गई।कार के अंदर से शराब की बोतलें और खाद्य पदार्थों के पैकेट मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि चालक नशे की हालत में वाहन चला रहा था।घटना के बाद चालक और उसके साथी फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।व्यापारियों ने पुलिस को बुलाया और दुकान क्षति का आकलन कराया।प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि वाहन क्रमांक और CCTV फुटेज के आधार पर फरार आरोपियों की पहचान की जा रही है।त्योहारी सीजन में सराफा बाजार जैसी भीड़भाड़ वाली जगह पर ऐसी लापरवाही को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश देखा गया।
अग्रसेन चौक पर थार में लगी आग, ट्रैफिक ठप

दूसरी बड़ी घटना शुक्रवार शाम अग्रसेन चौक में हुई, जब एक चलती थार SUV के बोनट से अचानक धुआं उठने लगा।
गाड़ी चला रहे अभय लहरे (प्रॉपर्टी डीलर) और उनके साथ बैठे साथी ने तुरंत गाड़ी रोकी और बाहर कूदकर जान बचाई।
कुछ ही सेकंड में पूरी गाड़ी आग की लपटों से घिर गई।फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक थार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।इस घटना से शहर के मुख्य चौराहे पर भारी जाम और अफरातफरी की स्थिति बन गई।









