#बिलासपुर

शहर के सरकंडा थाना की कमान अब प्रदीप आर्य के हाथों में होगी। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर प्रदीप आर्य को सरकंडा थाना प्रभारी का प्रभार सौंपा गया है।प्रदीप आर्य पहले भी अपने कड़े और निष्पक्ष कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। कोतवाली और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अपने पिछले कार्यकाल के दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी, जिससे उन्हें एक सख़्त और जनहितैषी अधिकारी के रूप में पहचान मिली थी।नए पदभार ग्रहण से पहले वे सकरी थाना में अपनी सेवाएं दे रहे थे, जहां उनके नेतृत्व में पुलिस ने कई महत्वपूर्ण कार्रवाइयाँ अंजाम दी थीं।स्थानीय नागरिकों और पुलिस कर्मियों में उम्मीद है कि प्रदीप आर्य के नेतृत्व में सरकंडा थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और जनता से जुड़ाव दोनों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *