#अरपा खास

वैदिक महाविद्यालय सीपत में भव्य स्वैच्छिक रक्तदान एवं जनजागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

बिलासपुर,सीपत/वैदिक महाविद्यालय, सीपत की रासेयो इकाई एवं सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान एवं जनजागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों से लेकर ग्रामीणों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और 70 यूनिट रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।
शिविर में रक्तदान के साथ-साथ स्वास्थ्य जांच, यातायात सुरक्षा तथा साइबर सुरक्षा संबंधी जनजागरूकता गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र धीवर, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा, सीपत प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप पांडेय, श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष हरीश गुप्ता, यातायात एडिशनल एसपी रामगोपाल करियारे, ट्रैफिक मास्टर ट्रेनर उमाशंकर पांडेय, टीआई गोपाल सतपथी, साइबर एक्सपर्ट सतीश भारद्वाज, राघवेंद्र साहू, शत्रुघ्न धृतलहरे एवं शैलू श्रीवास सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडिशनल एसपी रामगोपाल करियारे ने कहा —

“यातायात की सावधानियाँ जीवन से जुड़ी होती हैं। यदि युवा आत्मविश्लेषण और जिम्मेदारी की भावना से कार्य करें, तो समाज में अपराध और दुर्घटनाएँ दोनों घटेंगी। नशे में वाहन चलाना और बिना हेलमेट चलाना आत्मघाती कदम है — सावधानी ही जीवन रक्षा का सबसे बड़ा उपाय है।”

ट्रैफिक मास्टर ट्रेनर उमाशंकर पांडेय ने कहा “रक्तदान वास्तव में जीवनदान है। यह मानवता की सर्वोच्च सेवा है। दोपहिया वाहन चलाते समय लापरवाही न करें और मवेशियों को सड़कों पर न छोड़ें, क्योंकि यह भी दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है।”

टीआई गोपाल सतपथी ने अपने संबोधन में कहा कि “नियमों का पालन केवल कानून नहीं, बल्कि परिवार के प्रति जिम्मेदारी है। सड़क पर अनुशासन ही किसी के जीवन को बचा सकता है।”
जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र धीवर ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में समाजसेवा की भावना को जागृत करते हैं और रक्तदान जैसे कार्य इंसानियत की मिसाल हैं। वहीं, मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा ने युवाओं को समाज के हित में आगे आने की प्रेरणा दी और कहा कि “रक्तदान जैसी पुण्य पहल हर युवा को करनी चाहिए।”
शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण गौतम, नेत्र विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक तथा श्री श्याम मल्टीस्पेशलिटी एवं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की टीम ने अपनी सेवाएँ दीं। बड़ी संख्या में ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक हिमांशु गुप्ता एवं अर्जुन वस्त्रकार ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन अजय यादव ने किया। आयोजन की सफलता में संस्था सचिव अशोक श्रीवास, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी रामेश्वर साहू, एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों का विशेष योगदान रहा।

#AWARENESSMATTERS

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *