#स्वास्थ्य

टीबी उन्मूलन की दिशा में बड़ा कदम : जिला प्रशासन बिलासपुर और SECL के बीच एमओयू सम्पन्न

2500 टीबी मरीजों को मिलेगा नियमित पोषण आहार, कलेक्टर ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

बिलासपुर, 17अक्टूबर,2025/ प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के अंतर्गत जिला प्रशासन बिलासपुर और साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MOU) संपन्न हुआ। इस एमओयू का उद्देश्य जिले के टीबी मरीजों को नियमित पोषण आहार उपलब्ध कराकर उनके स्वास्थ्य में सुधार लाना और टीबी उन्मूलन के राष्ट्रीय लक्ष्य को साकार करना है।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से टीबी नियंत्रण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ.गायत्री बांधी तथा एसईसीएल की ओर से महाप्रबंधक (CSR) श्री वर्मा ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की उपस्थिति रही उनके द्वारा प्रतीकात्मक रूप से 05 टीबी मरीजों को पोषण आहार वितरित कर इस पहल की शुरुआत की। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि “टीबी उन्मूलन के लिए सरकारी प्रयासों के साथ निजी संस्थानों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। एसईसीएल द्वारा किया गया यह योगदान सामाजिक सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण है।
जिला टीबी नियंत्रण कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. गायत्री बांधी ने बताया कि इस एमओयू के अंतर्गत बिलासपुर जिले के लगभग 2500 टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार सहायता प्रदान की जाएगी। पोषण किट के रूप उन्हें 6 माह तक प्रतिमाह 500 रुपए का प्रोटीन पावडर दिया जाएगा। इससे मरीजों को दवाओं के साथ आवश्यक पोषण भी मिलेगा, जो उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ में सहायक होगा,पोषण की कमी टीबी मरीजों के स्वास्थ्य सुधार में बड़ी बाधा बनती है, ऐसे में पोषण आहार देने की यह पहल टीबी उन्मूलन के लक्ष्य की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
एसईसीएल के सीएसआर महाप्रबंधक श्री वर्मा ने बताया कि कंपनी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के अंतर्गत स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में निरंतर योगदान दे रही है। टीबी मुक्त भारत अभियान में सहयोग देना एसईसीएल के लिए गर्व की बात है, और इस अनुबंध के माध्यम से बिलासपुर जिले के टीबी मरीजों को संबल मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शुभा गरेवाल, डीपीएम पीयूली मजूमदार, टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के जिला सलाहकार आशीष सिंह, स्वास्थ्य समिति के सदस्य, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, एनटीईपी के अधिकारी कर्मचारी एसईसीएल के प्रतिनिधि और अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में टीबी मरीजों को पोषण आहार वितरण की योजना का विस्तृत क्रियान्वयन ब्लॉक स्तर पर भी किए जाने की जानकारी दी गई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *