#बिलासपुर

जिला पंचायत की बैठक में विकास कार्यों की गहन समीक्षा

बिलासपुर, 15 अक्टूबर 2025/जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी की अध्यक्षता आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सभापति, जिला पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल एवं जिला स्तर के सभी अधिकारी मौजूद थे। बैठक में लोक निर्माण विभाग, खनिज विभाग ,जल संसाधन विभाग, सहकारिता विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं पुनर्वास विभाग, कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा संचालित समस्त योजनाओं एवं कार्यों की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई।
बैठक में लोक निर्माण विभाग को जर्जर सड़क मरम्मत कार्यों में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया। खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत खनन पर की जा रही कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी गई। जल संसाधन विभाग के द्वारा जिले में एनीकट एवं नहर निर्माण की संपूर्ण जानकारी को प्रदान की गई। सहकारिता विभाग के द्वारा धान खरीदी के संबंध में संपूर्ण ब्यौरा प्रदान किया गया। धान रखवाली हेतु समुचित व्यवस्था करने तथा धान को नुकसान न हो इस हेतु चबुतरे की मांग सभा द्वारा किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन की राशि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। सभा द्वारा पेंशन राशि बढाने शासन को प्रस्ताव भेजने हेतु अनुमोदन किया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत किया गया। सभा द्वारा नए हैण्ड पप की मांग की गई। बिजली विभाग को बिजली की समस्या के निवारण हेतु सभा द्वारा नए ट्रांसफार्मर लगाने हेतु निर्देशित किया गया। सभा द्वारा बिलासपुर जिले अतर्गत ग्राम पंचायतों में जर्जर ग्राम पंचायत भवन के स्थान पर नवीन ग्राम पंचायत भवन बनाने की मांग रखी गई।
बैठक में उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता संतोष कश्यप, सभापति श्रीमती अनुसुईया कश्यप, श्रीमती भारती नीरज माली, श्रीमती अम्बिका विनोद साहू, श्रीमती अरूणा चन्द्रप्रकाश सूर्या, श्री निरंजन सिंह पैकरा, सदस्यगण श्रीमती अनिता राजेन्द्र शुक्ला, श्री शिवेन्द्र प्रताप कौशिक, श्री राजेन्द्र धीवर, श्री दामोदर कांत, श्रीमती राधा खिलावन पटेल, श्रीमती रजनी पिन्टू मरकाम, श्रीमती जयकुमारी प्रभु जगत, श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास एवं परियोजना अधिकारी श्रीमती वंदना गवेल, परियोजना अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *