छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव पर आयुष विभाग की पहल
जिले में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
आयुर्वेद, यूनानी व होम्योपैथी पद्धतियों से 400 से अधिक लोगों को मिला लाभ
बिलासपुर, 14 अक्टूबर 2025/छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में संचालनालय आयुष, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार तथा जिला आयुष अधिकारी डॉ. यशपाल सिंह ध्रुव के मार्गदर्शन में कलेक्टोरेट परिसर में एक दिवसीय जिला स्तरीय निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धतियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों को निशुल्क परामर्श और औषधियाँ प्रदान की। साथ ही, रोगियों की बीपी एवं शुगर जांच भी निःशुल्क की गई। शिविर में आयुर्वेद पद्धति से 225, होम्योपैथी पद्धति से 115, यूनानी पद्धति से 62 लोगों ने लाभ लिया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार सोनी, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. रुक्मणी कुर्रे, डॉ. सना अहमद खान एवं डॉ. रश्मि श्रीवास ने सेवाएँ प्रदान कीं और रोगियों को स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी सुझाव दिए। शिविर के आयोजन को लोगों ने सराहा और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए शासन का आभार जताया।










