खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा ने किया जिले का सघन दौरा
स्कूल, छात्रावास,आंगनबाड़ी का किया सघन निरीक्षण
मंथन में अधिकारियों के साथ बैठक लेकर दिए कई निर्देश
बिलासपुर,6 अक्टूबर/ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा एवं सदस्य श्रीमत्ति ज्योति कश्यप, राजेन्द्र महिलांगे तथा सचिव राजीव जायसवाल के द्वारा आज बिलासपुर जिले के दौरे पर रहे। अध्यक्ष श्री शर्मा ने भ्रमण के बाद जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल की उपस्थिति में जिला कार्यालय के मंथन सभा कक्ष में खाद्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम के आयोग से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने समीक्षा बैठक में राज्य खाद्य आयोग का शिकायत कॉल सेन्टर नम्बर 18002333663 एवं 1967 का उचित मूल्य दुकानों, मध्यान्ह भोजन संचालित स्कूलों, छात्रावासों, आगंनबाड़ी केन्द्रों में प्रदर्शित कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही फोर्टिफाईड चावल के लाभ एवं उपयोग की जानकारी के व्यापाक प्रचार-प्रसार करने एवं इस बारे में प्रामाणिक जानकारी चस्पा कराने के निर्देश दिये गये।
स्कूली बच्चों को चावल के साथ पर्याप्त मात्रा में दें दाल और सब्जी
स्कूल, छात्रावास,आंगनबाड़ी का किया सघन निरीक्षण
मंथन में अधिकारियों के साथ बैठक लेकर दिए कई निर्देश












