#Uncategorized

आदिवासी बहुल शिवतराई की विशेष ग्राम सभा का कलेक्टर ने लिया जायज़ा

ग्राम विकास पर हुई चर्चा, आदि साथियों का किया सम्मान

मुख्यमंत्री की पाती का सभा में वाचन, दिलाई आदि विकास की शपथ

बिलासपुर, 2 अक्टूबर 2025/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जिले की 102 आदि कर्मयोगी ग्रामों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कलेक्टर संजय अग्रवाल कोटा विकासखंड के आदिवासी बैगा बहुल ग्राम शिवतराई के पंचायत भवन में आयोजित विशेष ग्राम सभा में शामिल हुए। कलेक्टर की मौजूदगी में ग्रामीणों ने अपने गांव विकास की योजना (वीएलपी) के बारे में विस्तृत चर्चा की। कलेक्टर ने उन्हें आदि कर्मयोगी मिशन की जानकारी दी और इसमें सहभागिता निभाने की अपील की। जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल भी इस अवसर पर मौजूद थे।
कलेक्टर ने आदि कर्मयोगी मिशन के तहत ग्राम विकास के लिए चिन्हांकित आदि साथी और आदि सहयोगियों का सम्मान किया। उन्होंने मुख्यमंत्री की जनता के नाम जारी पाती का वाचन कर उन्हें विकास की शपथ दिलाई। कलेक्टर लगभग 2 घंटे तक ग्राम सभा में मौजूद होकर ग्राम विकास की विभिन्न पहलुओं पर उनसे सार्थक चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि नशा तमाम बुराइयों की जड़ है। गांधी जयंती के पावन अवसर पर इसे त्यागने का संकल्प लें। पीएम आवास के अंतर्गत किए गए मनरेगा मजदूरी का पैसा नहीं मिलने पर अगले दो – तीन दिन में भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभा में उपस्थित महिलाओं से शासन की योजनाओं को लेकर विशेष चर्चा की। महतारी वंदन के तहत मिल रही राशि का अपने स्वास्थ्य, खानपान और बच्चों की शिक्षा पर खर्च करने का सुझाव दिया। कुछ महिलाओं द्वारा सुकन्या समृद्धि सहित अन्य बचत योजनाओं पर जमा करने की जानकारी मिलने पर खुशी जताई। उन्होंने आदि सेवा केंद्रों में नियमित रूप से बैठकर ग्राम विकास के सपने को पूरा करने का परामर्श दिया। उप संचालक पंचायत शालिनी सिंह ने सभा में विचारण के लिए राज्य शासन द्वारा अनुमोदित एजेंडा पढ़कर सुनाया और ग्रामीणों ने एक एक कर इन पर चर्चा की। एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत कलेक्टर और सीईओ ने पंचायत परिसर में पौधे भी लगाए। कलेक्टर ने पटैता और गोबरिपाट गांव का भी दौरा किया। उन्होंने पटैता में निर्माणाधीन पंचायत भवन और गोबरिपाट में निर्माण हो रहे साइंस लेब भवन का अवलोकन किया। निर्माण में इस्तेमाल हो रहे ईंट और अन्य सामग्रियों की गुणवत्ता परखी और सुधारने की जरूरत बताई।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *